भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की हुई मौत, कई घायल

by TheUnmuteHindi
भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की हुई मौत, कई घायल

नई दिल्ली, 17 अगस्त : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार सुबह भीषण सडक़ हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में तीन वाहनों के बीच हुई भीड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा नीमच-चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर हुआ। जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि एक्सीडेंट पुलिस वाहन, पिकअप और ट्रक बीच हुआ। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। वहीं, पिकअप ने सबसे आगे जा रहे पुलिस वाहन में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वाहन पलट गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

You may also like