यात्री बनकर आए बदमाशों ने लूटी बस

by TheUnmuteHindi
यात्री बनकर आए बदमाशों ने लूटी बस

नई दिल्ली, 6 सितम्बर : मध्य प्रदेश में एक यात्री बनकर आए व्यक्तियों द्वारा बस को लूटने का मामला सामने आया है। इस मामले में बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक दिखाकर 15 मिनट में बस को रुकवाया, उसमें घुसे और यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास की है। पुलिस ने 5 घंटे के भीतर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह बस छतरपुर से सतना जा रही थी। इसमें 20 यात्री सवार थे। पु लिस ने कार्रवाई शुरूकर दी है।

You may also like