58
नई दिल्ली, 21 अगस्त : पंजाब विधानसभा का 7वां सेशन सितंबर महीने से शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने 7वें विधानसभा सेशन से पहले सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सरकार ने अधिकारियों को छुट्टी न लेने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार का कहना है कि 7वें सेशन में अधिकारियों की उपस्तिथि जरूरी है। सरकारी की ओर से 2 सितंबर 2024 से विधानसभा सेशन शुरू होने जा रहा है। सेशन के दौरान कई जरूरी काम करने होते हैं जिनकी जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी जाती है। अगर किसी अधिकारी को मजबूरी के चलते छुट्टी लेनी पड़े तो उसे किसी समर्थ अधिकारी से मंजूरी लेनी पड़ेगी।