39
नई दिल्ली, 18 सितंबर : बस ड्राईवर को आए हार्ट अटैक के दौरान उसने कई यात्रियोंं की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई है। जानकारी अनुसार सोमवार रात साढ़े 10 बजे के करीब चमन कुमार ने ऋषिकेश डिपो की बस लेकर यात्रा शुरू की। रात करीब 12 बजे, जब बस भोजपुर पहुंची, उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। चमन ने तुरंत समझा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने बस को सुरक्षित तरीके से सडक़ के किनारे रोका और उसके बाद वे बेहोश हो गए।