सुप्रीम कोर्ट ने डाक्टरों को हड़ताल से वापिस लौटने के दिए निर्देश

by TheUnmuteHindi
सुप्रीम कोर्ट ने डाक्टरों को हड़ताल से वापिस लौटने के दिए निर्देश

नई दिल्ली, 10 सितंबर : कोलकाता में ट्रेनी डाक्टर की रेप व हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे डाक्टरों को सुप्रीम कोर्ट ने वापिस लौटने का निर्देश दिया है। अदालत ने सोमवार को कहा कि विरोध प्रदर्शन, कर्तव्य की कीमत पर नहीं किया जा सकता। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से कहा कि अगर वे काम पर लौटते हैं, तो उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी। यदि वे काम से लगातार अनुपस्थित रहते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संभावना है।

You may also like