आर माधवन ने ठुकराया पान कंपनी का एड

by TheUnmuteHindi
आर माधवन ने ठुकराया पान कंपनी का एड

नई दिल्ली, 28 अगस्त : साल की पहली हिट हॉरर फिल्म ‘शैतान’ में विलेन के रोल में नजर आए अभिनेता आर माधवन इन दिनों खुद को नई चुनौती देने वाले किरदारों की तलाश में हैं। माधवन इन दिनों लंदन में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। इस बीच, आर माधवन ने एक बड़ी पान मसाला कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। ये कंपनी उन्हें सिर्फ अपनी फोटो छापने देने के एवज में करोड़ों रुपये देने का प्रस्ताव दे चुकी है, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है।

You may also like