59
नई दिल्ली, 30 अगस्त : पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्तूबर में यहां आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। जासनकारी के अनुसारपाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि 15-16 अक्तूबर को होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं। बलूच ने कहा कि कुछ देशों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।