गोली लगने से जवान की हुई मौत

by TheUnmuteHindi
गोली लगने से जवान की हुई मौत

जम्मू, 3 सितंबर : सैन्य शिविर में गोली चलने से एक सैनिक की मौत होने कासमाचर प्राप्त हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते रक्षा प्रवक्ता ने घटना में किसी भी आतंकी पहलू से इनकार किया। इससे पहले घटना के बाद अलर्ट जारी किया गया था और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों के अनुसार पंजाब निवासी नायक कुलदीप सिंह जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान सैन्य शिविर में संतरी की ड्यूटी कर रहे थे, तभी उनके सिर में गोली लग गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

You may also like