यदि उदध ठाकरे के साथ रहते तो पार्टी टूट जाती : एकनाथ शिंदे

by TheUnmuteHindi
यदि उदध ठाकरे के साथ रहते तो पार्टी टूट जाती : एकनाथ शिंदे

नई दिल्ली, 19 अगस्त : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2022 में उद्धव ठाकरे से अलग होने के अपने फैसले को सही कदम बताते हुए रविवार को कहा कि अगर वह उनके साथ रहते तो पार्टी टूट जाती, चुनाव चिह्न धनुषबाण भी खत्म हो जाता। एक बातचीत में शिंदे ने कहा कि उस समय हमने देखा कि पार्टी कोई और चला रहा था। नेतृत्व कोई और कर रहा था। महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि अगर उस समय एकजुट शिवसेना का भाजपा के साथ गठबंधन होता, तो उनकी विचारधारा ठीक होती और वे सभी एकजुट रहते।

You may also like