33
नई दिल्ली, 5 सितंबर : सिक्किम में सेना का वाहन हादसाग्रस्त होने के कारण चार कर्मचारियों की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी में तैनात सेना के ईएमसी कर्मियों को ले जा रहा वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर वर्टिकल भीर में सडक़ से फिसल गया और नीचे जंगल में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के सीएफएन डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।