बड़े सडक़ हादसे में गई चार लोगों की जान, कई जख्मी

by TheUnmuteHindi
बड़े सडक़ हादसे में गई चार लोगों की जान, कई जख्मी

भुवनेश्वर, 22 अगस्त : ओडिशा के गंजाम जिले में हुए बड़े सडक हादसे में चार के करीब लोगों की मौत होने तथा कई लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है। मौके पर जख्मीयों को बचाने के लिए पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को बरहमपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। घायल यात्रियों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

You may also like