पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर फैसला 16 तक स्थगित

by TheUnmuteHindi
पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर फैसला 16 तक स्थगित

पेरिस, 14 अगस्त : पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ, मंगलवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर फैसला फिर 16 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया। पंचाट को मंगलवार को फैसला सुनाना था। भारतीय ओलंपिक संघ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट बनाम यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ डॉ. एनाबेले बेनेट को अपना फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार 16 अगस्त 2024 पेरिस समय के अनुसार शाम छह बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे) तक अनुमति दी है।

You may also like