34
नई दिल्ली, 18 सितंबर : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा रवनीत बिट्टू सहित चार शिव सेना नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां तुगलक रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जान से करने की धमकी दी जा रही है क्योंकि वह दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा गरीबों के हित में और संविधान बचाने की बात करते हैं।