एक्ट्रेस हीना खान कैंसर का दर्द भुलाकर निकली शापिंग करने

by TheUnmuteHindi
एक्ट्रेस हीना खान कैंसर का दर्द भुलाकर निकली शापिंग करने

मुंबई, 17 अगस्त : कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के साथ डटकर लड़ाई लड़ रही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने एक नई तस्वीर सांझा की है जो अन्य महिलाओं को भी हौंसला दे रही है। वह दूसरों को भी हिम्मत ना हारने की प्रेरणा दे रही है। वह सारे दर्द को भुलाते हुए खुद के साथ समय बिता रही है। वह महीनों बाद शॉपिंग करने के लिए घर से बाहर निकली और हॉट चॉकलेट का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

You may also like