IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में एक्शन, रोहतक SP हटाए गए, परिवार ने पोस्टमॉर्टम पर लगाई रोक

by Manu
IPS पूरन कुमार

चंडीगढ़, 11 अक्तूबर 2025: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाया है। रोहतक के SP नरेंद्र बिजराणिया को तुरंत हटा दिया गया है। पूरन कुमार के सुसाइड नोट में प्रताड़ना के आरोप लगाने वाले 14 अधिकारियों में बिजराणिया का नाम भी था। उनकी जगह IPS सुरेंद्र सिंह भौरिया को रोहतक का नया SP नियुक्त कर दिया गया। राज्यपाल के आदेश पर ये कार्रवाई अमल में लाई गई। बिजराणिया को अभी कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है।

पूरन कुमार के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई ले जाने पर परिवार ने जमकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर ही पोस्टमॉर्टम की इजाजत देंगे। चंडीगढ़ पुलिस ने सफाई दी कि परिवार की सहमति के बिना प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी।

ये भी देखे: हरियाणा ADGP पूरन कुमार की आत्महत्या पर SC आयोग ने मुख्य सचिव-DGP को जारी किया नोटिस

You may also like