पटियाला, 6 मई 2025 : पटियाला पेंट, प्लाई एंड हार्डवेयर एसोसिएशन डीलरज एसोसिएशन की जनरल बाड़ी मीटिंग meeting हुई, जिस में एसोसिएशन की 19वीं बार चुनाव करवाया गया, जिसमें राकेश गुप्ता rakesh gupta को 19वीं बार एसोसिएशन का प्रधान सर्व सम्मति के साथ चुना गया। इसके साथ ही सैक्ट्री राजन सिंगला और कोषाध्यक्ष गिरिश बांसल चुने गए। इस के अलावा एग्जैक्टिव टीम की नये सिरे से चुनाव भी किया गया। इस मीटिंग में पेंट, पलाई एंड हार्डवेयर का कारोबार करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधिओं ने भी शिरकत की।
इस मौके राकेश गुप्ता rakesh gupta ने बताया कि मीटिंग दौरान राजन सिंगला और प्रतीक जैन ने मीटिंग meeting में मौजूद एग्जैक्टिव टीम को उनकी जहां जिम्मेवारियों सम्बन्धित अवगत करवाया वहां मीटिंग meeting में मौजूद गिरिश बांसल और सत्य प्रकाश भारद्वाज ने एसोसिएशन की सालाना आमदन और खर्चों सम्बन्धित समुचे सदस्यों को बताया गया।
जिम्मेदारी को तनदेही से निभाएंगे
इस मौके मीटिंग meeting में समुचे एसोसिएशन सदस्यों member’s को संबोधन करते प्रधान राकेश गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी एसोसिएशन association के समुचे नेताओं की तरफ से उन को पिछले 19 सालों से दी जा रही है, को वह पूरी ईमानदारी और तनदेही के साथ जहां निभाते आ रहे हैं, वहां निभाते आएंगे। इस मौके प्रधान राकेश गुप्ता rakesh gupta की तरफ से हाल ही में शुरू हुए गर्मियों के मौसम के मद्देनजर 27, 28 और 29 जून को एसोसिएशन के झंडे नीचे आते अलग- अलग तरह के कार्य करने वाले कारोबारियें को गर्मियों में छुट्टियां holiday’s रखने का ऐलान किया और समुचे सदस्यों को एसोसिएशन के साथ जुड़ कर रहने के लिए प्रेरित किया।
यह रहे मौजूद
इस मीटिंग meeting को संबोधन करते राकेश गुप्ता ने पेंट, पलाईड, हार्डवेयर का काम करन वाले कारोबारियें को व्यापार करने दौरान ग्राहक को बढिय़ा सेवाएं देने के साथ साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए भी कहा। इस मौके बलबीर सिंह, आशु बांसल, धर्मपाल गर्ग, संजीव जैन, राजेश गोयल, राजन जैन, राजा विवेक गोयल, मनोज गुप्ता, अभिषेक गर्ग, नरेश कुमार, पूर्ण सिंधी, सौरभ गर्ग, सुखमजीत आहूजा, अमन सिंगला, राजिन्दर सिंह हैपी, रविश गोयल, गुरचरन सिंह, सौरभ सिंगला, रोहित गुप्ता, राकेश जैन आदि मौजूद थे।
यह भी देखें : पटियाला जिले के 200 गांवों की विलेज डिफेंस कमेटियों की बैठकें