मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में नहीं जाएंगे केजकर लिया यू-टर्न

by TheUnmuteHindi
मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में नहीं जाएंगे केजकर लिया यू-टर्न

मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में नहीं जाएंगे केजकर लिया यू-टर्न
चंडीगढ़, 11 सिंतबर : मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में नहीं शामिल होंगे। 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के समय ‘जो राम लाए हैं’ गाने से मशहूर होने वाले भजन गायक ने अपने बयान से यूटर्न लेते हुए कांग्रेस में जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि किसी सनातनी का भरोसा टूटे । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की ,”सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे। दरअसल, चर्चा थी कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट न मिलने से कन्हैया मित्तल नाराज थे. उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. मेहंदीपुर बालाजी से मशहूर भजन गायक ने खुद एक वीडियो शेयर करके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं जताई थी. कन्हैया मित्तल ने कहा था कि सनातन की बात करने वाला एक ही दल न हो, किसी की मदद के लिए हर दल से लोग आएं और हर पार्टी में सनातन की बात हो. इसीलिए इच्छा है कि कांग्रेस ज्वॉइन करूं। हालांकि, 24 घंटे के बाद अपने बयान से यूटर्न लेते हुए एक और वीडियो शेयर किया. पिछले दो दिनों से मुझे ये अहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन और खास भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे बहुत प्यार करता है और मेरी चिंता करता है. दो दिनों से देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. और जो मेरे मन की बात मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस जॉइन करने वाला हूं, उसे वापस लेता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता किसी सनातनी का भरोसा टूटे।

You may also like