108
नई दिल्ली, 13 सितम्बर : हॉलीवुड सिनेमा से सुपस्टार चैडविक स्टीवन मैक्वीन के निधन की खबर सामने आ रही हैं, जिसने सभी को चौका कर रख दिया है। फिल्म द कराटे किड से अपनी खास पहचान बनाने वाले चैडविक के देहांत की सूचना मिलने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।