चंडीगढ़, 04 अक्तूबर 2025: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की सीएमसी डिवीजन ने सुरक्षा के मद्देनजर 5 अक्टूबर को 66 केवी मिलर गंज बिजलीघर की जरूरी मेंटेनेंस का ऐलान किया है। इससे शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली सप्लाई 11 घंटे बाधित रहेगी। लोगों को थोड़ी असुविधा हो सकती है।
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार जौहरी ने बताया कि सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक 11 केवी टेक्सटाइल, कैलाश नगर, शिव चौक, वॉल्टन और आर.के. फीडर बंद रहेंगे। इसके अलावा, 66 केवी मिलर गंज ग्रिड के 11 केवी मोती नगर फीडर पर भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई रुकेगी, क्योंकि 66 केवी ट्रांसपोर्ट नगर ग्रिड पर भी मेंटेनेंस चलेगा।
इस कटौती का सबसे ज्यादा असर इंडस्ट्री एरिया ए, टेक्सटाइल कॉलोनी, जी.टी. रोड, कैलाश नगर, आर.के. रोड, मोती नगर, चौधरी कॉलोनी और मोती नगर एक्सटेंशन जैसे व्यस्त इलाकों पर पड़ेगा। जौहरी ने असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि ये काम सुरक्षा के लिए जरूरी है।
ये भी देखे: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कारवाई, PSPCL के एसडीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार