अब हज यात्रा करने वाले भारतीय पति पत्नी नहीं ठहर सकेंगे होटल में एक साथ

by TheUnmuteHindi
अब हज यात्रा करने वाले भारतीय पति पत्नी नहीं ठहर सकेंगे होटल में एक साथ

नई दिल्ली, 27 अगस्त : सऊदी अरब सरकार ने नए नियम जारी किए हैं, जो 2025 के हज से लागू होंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय पति-पत्नी साथ ठहरते हैं तो उनके बीच पर्दा नहीं रहता है। दूसरे देशों के पति-पत्नी हज के दौरान पहले से अलग अलग कमरों में ठहरते हैं। सिर्फ भारतीय जोड़े को साथ रहने की छूट इसलिए थी। लेकिन अब हज यात्रा करने वाले भारतीय पति-पत्नी होटल में साथ नहीं ठहर सकेंगे।

You may also like