67
नई दिल्ली, 27 अगस्त : सऊदी अरब सरकार ने नए नियम जारी किए हैं, जो 2025 के हज से लागू होंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय पति-पत्नी साथ ठहरते हैं तो उनके बीच पर्दा नहीं रहता है। दूसरे देशों के पति-पत्नी हज के दौरान पहले से अलग अलग कमरों में ठहरते हैं। सिर्फ भारतीय जोड़े को साथ रहने की छूट इसलिए थी। लेकिन अब हज यात्रा करने वाले भारतीय पति-पत्नी होटल में साथ नहीं ठहर सकेंगे।