Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा का जांच एजेंसियों के सामने बड़ा खुलासा

by Manu
ज्योति मल्होत्रा केस

नई दिल्ली, 21 मई 2025: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​ने बड़ा खुलासा किया है। ज्योति ने भारत से पाकिस्तान और वापस भारत आने की अपनी यात्रा के सभी काले कारनामे को जांच एजेंसियों के सामने उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह कई पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थीं। ज्योति ने देश से जुड़ी कई जानकारियां देश से बाहर भेजी हैं। इसकी शुरुआत पाकिस्तान उच्चायोग के दौरे के बाद हुई।

जानकारी के मुताबिक ज्योति ने बताया है कि वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में रहकर पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही थी। अपने बयान में ज्योति ने पुलिस और जांच एजेंसियों को चौंकाने वाली जानकारी दी है।

ज्योति मल्होत्रा ने जांच एजेंसियों के सामने क्या बताया?

ज्योति ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया, “मेरा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल है। मैं 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लेने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग गई थी। वहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से हुई। दानिश का मोबाइल नंबर लेने के बाद बातचीत शुरू हुई। इसके बाद मैं दो बार पाकिस्तान गई।”

ज्योति ने बयान में कहा, “पाकिस्तान जाने के बाद दानिश के कहने पर मैं अली हसन से मिली। अली ने मेरे रहने और यात्रा का प्रबंध किया। पाकिस्तान में अली हसन ने पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मेरी मुलाकात कराई और वहीं मेरी मुलाकात शाकिर और राणा शाहबाज से भी हुई। मैंने शाकिर का मोबाइल नंबर भी ले लिया। शाकिर का नंबर ‘जट रंधावा’ नाम से सेव किया था, ताकि किसी को इस पर शक न हो सके।

ये भी देखे: जासूसी कांड: यूट्यूबर ज्योति के बाद यूट्यूबर यात्री डॉक्टर नाम आया, दी सफाई

You may also like