रेवाड़ी में विदेश भेजने के नाम पर ठगी, 6 लाख लेकर गायब हुए आरोपी

by Manu
Mohit Dhami Army fraud

रेवाड़ी, 30 अक्टूबर 2025: रेवाड़ी में विदेश भेजने के बहाने एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठगे गए है। पीड़ित ने दबाव बनाया तो आरोपी फोन बंद कर दिए। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।

भारतीय न्याय संहिता की धारा 16(2) 318(4) 61 और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 भी जोड़ी गई है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की है।

रेवाड़ी के देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें विदेश जाना था। जून में दीपक नाम के आदमी से संपर्क हुआ। उसने 6 लाख में विदेश भेजने का वादा किया। उसने रुपए ले लिए और समय पर न भेजा और न ही पैसा लौटाया तब धोखाधड़ी का पता चला। अब जांच जारी है और पुलिस आरोपी दीपक की तलाश कर रही है।

ये भी देखे: पानीपत में विदेश भेजने के नाम पर 50 लाख की ठगी, 90 लाख में हुई थी डील

You may also like