नई दिल्ली, 5 जून 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम के बीच पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने विवादित बयान दिया है। पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने दावा किया कि पंजाब में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना फिल्में नहीं चलती हैं। उन्होंने यह बयान एक टीवी शो के दौरान दिया।
पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने क्या कहा ?
पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने कहा- मैंने भारतीय पंजाब में करीब 16 फिल्में साइन की हैं, जो मुझे करनी ही थीं। हमसे कहा गया कि हम आपका बहिष्कार करेंगे। इस पर मैंने जवाब दिया कि आपमें बहिष्कार करने की हिम्मत नहीं है, हम बहिष्कार करते हैं। हमारे बिना पंजाबी फिल्में नहीं चलती हैं। पाकिस्तानी कलाकारों के बिना भारतीय फिल्में हिट नहीं हुईं।
पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने आगे कहा- पाकिस्तानी कलाकारों के बिना 9 फिल्में बनीं, लेकिन उनमें से कोई भी हिट नहीं हुई। पंजाब में बनने वाली फिल्मों में संवाद समेत कई महत्वपूर्ण काम पाकिस्तानी कलाकार करते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों की बनाई सभी फिल्में हर बार हिट रही हैं। पंजाबी इंडस्ट्री ने हमारे कलाकारों पर 300 से 350 करोड़ रुपये लगाए हैं।
पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने कहा- अगर भारत हमारे बिना फिल्म नहीं बना सकता, तो जंग कैसे जीतेगा। आखिर में पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने एक कविता सुनाई और कहा- जो खेल के मैदान में नहीं आते, वो जंग के मैदान में भी नहीं आ सकते। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने निजी टिप्पणी की थी। जिसके बाद पंजाब के कई कलाकारों ने ठाकुर की निंदा की और कहा कि उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री में काम नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े यूट्यूबर जसबीर सिंह पर शिकंजा