विजयनगर, 19 मई 2025: 4 Children died in Car: आंध्र प्रदेश के विजयनगर में एक दुखद घटना सामने अअ रही है। चार बच्चे खेलते-खेलते एक कार में बैठ गए। तभी कार अचानक अंदर से लॉक हो गई और दम घुटने से चारों बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक फैल गया है।
बता दे कि जब बच्चे कार में घुसे तो कार की खिड़कियां बंद थीं, जिसके कारण लोगों को चीखने-चिल्लाने की आवाज भी सुनाई नहीं दी और उनकी मौत हो गई। यह घटना विजयनगर के द्वारपुडी गांव की है। जब ये बच्चे कई घंटों तक घर नहीं लौटे तो उनके परिजन उन्हें ढूंढने निकले फिर चारों का शव बरामद हुआ।
चूंकि रविवार की सुबह छुट्टी थी, इसलिए सभी बच्चे खेलने चले गए। जब वह कई घंटों तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। चारों के शव कार में फंसे हुए थे। कार गांव के महिला सामुदायिक केंद्र की पार्किंग में खड़ी थी। चारों बच्चों की पहचान उदय (8 वर्ष), चारुमति (8 वर्ष), करिश्मा (6 वर्ष) और मनस्विनी के रूप में हुई। पूरे गांव में मातम जैसा माहौल फैल गया है। आंध्र प्रदेश के मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवासन ने भी घटना पर दुख जताया है।
ये भी देखे: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल