59
नई दिल्ली, 21 अगस्त : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के नवंबर में प्रस्तावित चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन में जनसभा की, जबकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने शिकागो में हैरिस के समर्थन में प्रचार किया। बराक ओबामा ने शिकागो में ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेशन (डीएनसी)’ में कहा, ‘मुझे उम्मीद दिख रही है।’ इससे पहले, मिशेल ने जनसभा में कहा, ‘हवा में कुछ जादुई सा है, क्या ऐसा नहीं है?’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका, उम्मीद लौट रही है।