योगी का सफाईकर्मियों को दिवाली तोहफा, खाते में आएंगे 16-20 हजार रुपये

by Manu
सीएम योगी

वाराणसी, 07 अक्तूबर 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सफाईकर्मियों को आश्वासन दिया कि अब कोई उनका शोषण नहीं कर पाएगा। जल्द ही उनके बैंक खातों में 16 से 20 हजार रुपये की राशि भेज दी जाएगी। योगी पिपलानी कटरा में आयोजित ‘स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह’ को संबोधित कर रहे थे। ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के समापन पर उन्होंने उत्कृष्ट काम करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया, स्वच्छता किट बांटी और पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया।

योगी ने कहा कि ये योद्धा शहरों को साफ-सुथरा रखते हैं। सरकार उनका हर संभव सम्मान करेगी। उन्होंने 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।

महर्षि वाल्मीकि को सनातन धर्म का भाग्य विधाता बताते हुए योगी ने कहा, “वे भारत की ऋषि परंपरा के त्रिकालदर्शी हैं। राम कथा के जरिए भगवान राम को हर श्वांस में बसाते हैं। दुनिया के पहले महाकाव्य रामायण के रचयिता और आदिकवि वाल्मीकि जी का आशीर्वाद हमें सत्य और सेवा का मार्ग दिखाता है।”

ये भी देखे: CM योगी ने गांधी-शास्त्री को किया नमन, कहा- ”उनके सपनों को साकार कर रही सरकार..”

You may also like