अमृतसर, 18 जून 2025: अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर अब पंजाब के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अमृतसर (अमृतसर एयरपोर्ट) पर भी दिख रहा है। इस हादसे के बाद बढ़ी सुरक्षा जांच और विमानों की कमी के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
18 और 19 जून 2025 को अमृतसर एयरपोर्ट से चार फ्लाइट रद्द की गई हैं
18 जून को अमृतसर से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI169।
18 जून को लंदन से अमृतसर आने वाली फ्लाइट AI170।
18 जून को रात 10:30 बजे दिल्ली से अमृतसर पहुंचने वाली फ्लाइट।
19 जून को तड़के 1:45 बजे अमृतसर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI480।
एयर इंडिया ने इन रद्द उड़ानों के लिए यात्रियों को मुफ्त री-बुकिंग और पूर्ण रिफंड की सुविधा दी है। एयरलाइन ने बताया कि ये रद्दीकरण हवाई क्षेत्र में प्रतिबंधों और अतिरिक्त सुरक्षा जांच के कारण हुए हैं, न कि तकनीकी खराबी की वजह से।
यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और हवाई अड्डे पर जल्दी पहुंचें। एयर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों के लिए होटल आवास की व्यवस्था की है और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (+91 80627 79200) जारी किया है।
ये भी देखे: अमृतसर एयरपोर्ट पर DRI की टीम ने विदेशी मुद्रा तस्करी का किया भंडाफोड़