नगर कौंसिल सफाई सेवक यूनिट के वर्करों ने गलत पर्चे सम्बन्धित की मीटिंग
पटियाला : नगर कौंसिल सनौर में गत दिवस एक सफाई सेवक के साथ दफ्तर में कुछ व्यक्तियों के साथ कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद उक्त सफाई सेवक की हालत कुछ समय बाद खराब हो गई थी, जिसको पटियाला के अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था, जहां कि अब वह उपचाराधीन चल रहे हैं। अब उक्त सफाई सेवक की शिकायत पर नगर कौंसिल के पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पंजाब के रीजन प्रधान हंसराज और जिला प्रधान सुनील गुडलान की देखरेख में नगर कौंसिल दफ्तर के अंदर सफाई सेवक कर्मचारी यूनियन के सदस्यों की मीटिंग हुई, जिसमें उनकी तरफ से कहा गया कि आपसी झगड़े के कारण सफाई सेवक यूनियन के पांच सदस्यों को बदनाम किया जा रहा। उनकी तरफ से कहा गया कि पुलिस की तरफ से मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और इस संबंध में बहुत जल्दी एसएसपी पटियाला नानक सिंह को मिल कर यूनियन के वर्करों द्वारा एक मांग पत्र दिया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जब नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर लखबीर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन की तरफ से कहा गया कि मेरे पास अब तक कोई भी पत्र यूनियन की तरफ से नहीं दिया गया। जब कोई पत्र दिया जाएगा उस के बाद मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ बनती कार्यवाही की जाएगी। सफाई सेवक के वर्करों का कहना है कि यह सारा मामला नगर कौंसिल में दो ग्रुप होने के कारण गलत पर्चा दर्ज किया गया, जब कि इसमें किसी का कोई भी लेने देने नहीं है। इस मौके पर जिला सफाई सेवक प्रधान सुनील बडलान, रिजनल प्रधान हंस राज बनवारी, हरजीत टांक सफाई सेवक यूनियन सनौर, वाइस प्रधान अरुण कुमार, सैकेट्री राकेश कुमार बब्बू, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, ज्वाइंट सचिव साहिल तथा अन्य भी सफाई सेवक यूनियन सनौर के वर्कर मौजूद थे।
नगर कौंसिल सफाई सेवक यूनिट के वर्करों ने गलत पर्चे सम्बन्धित की मीटिंग
86