Viral Video: बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर ने महिला को जड़ा थप्पड़, देखें क्या है विवाद

by Manu
Bengaluru रैपिडो ड्राइवर Slaps Woman

बेंगलुरु, 16 जून 2025: Bengaluru Rapido Driver Slaps Woman: बेंगलुरु के जयनगर इलाके में 14 जून 2025 को एक चौंकाने वाली घटना हुई है। एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर ने एक महिला पर हमला कर दिया। यह हादसा तब हुआ जब महिला एक ने ड्राइवर की लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल उठाया। एक फुटवियर शोरूम के पास शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि रैपिडो ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। इस घटना का वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने बीच रास्ते में बाइक से उतरकर रैपिडो ड्राइवर से रैश ड्राइविंग और सिग्नल तोड़ने की शिकायत की थी। इस दौरान भाषा ने भी विवाद को बढ़ाया, क्योंकि महिला अंग्रेजी में बात कर रही थी, जबकि ड्राइवर सिर्फ कन्नड़ बोल रहा था। बताया जा रहा है कि महिला ने किराया देने और हेलमेट लौटाने से भी मना कर दिया, जिससे तनाव और बढ़ा।

महिला शुरू में शिकायत दर्ज कराने से हिचक रही थी, लेकिन पुलिस के समझाने पर जयनगर पुलिस स्टेशन में एक गैर-संज्ञेय (Non-Cognizable Report) रिपोर्ट दर्ज की गई। वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने पर विचार कर रही है। जयनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और रैपिडो ड्राइवर व गवाहों की पहचान की जा रही है।

ये भी देखे: कमल हासन ने कन्नड़ विवाद पर माफी मांगने से किया इनकार, कर्नाटक में रिलीज नहीं करेंगे फिल्म

You may also like