यूपी, 9 जून 2025: रविवार को पहली बार प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने 16 कोच वाले रेक के साथ अपनी पहली यात्रा शुरू की। इससे पहले इसके 8 कोच होते थे—1 एक्जीक्यूटिव चेयरकार और 7 एसी चेयरकार। लेकिन अब इसकी संख्या पहले से दोगुनी हो चुकी है, अब इसमें 2 एक्जीक्यूटिव चेयरकार और 14 एसी चेयरकार कोच है। प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार में करीब 1500 यात्री सफर कर सकते हैं।
पहले दिन सभी सीटें भरी नहीं थीं आधी सीटें खाली पड़ी रहीं। इससे पहले भी आठ कोच वाले संस्करण में सीटें पूरी तरह भरने में परेशानी आती रही है, और इस कारण से यह ट्रेन कम राजस्व देने वाली सेवाओं में गिनी जाती थी।
यात्रियों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएँ
साथ ही ट्रेन के संचालन समय में बदलाव की मांग भी काफी समय से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी, कोचों की संख्या दोगुनी कर देने से यात्रियों को निश्चित रूप से ज्यादा सुविधाएँ मिलेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को दिखाई थी हरी झंडी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को हरी झंडी दिखाई थी और गोरखपुर से रवाना किया था। इसके बाद 14 मार्च 2024 को इसका विस्तार प्रयागराज तक कर दिया गया।
यात्रियों के लिए सफर हुआ और भी आसान
नई व्यवस्था में यह हाईस्पीड ट्रेन प्रयागराज से लखनऊ और फिर अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक का सफर ज्यादा आसान और आरामदायक बना रही है।रेलवे द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि इस नए बदलाव से यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े: Haryana News: ‘बेगमपुरा अध्यन केंद्र का नींव पत्थर’ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुँची संगत