UP News: इंसानियत हुई शर्मसार, पॉँच बंदर की बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या

by Nishi_kashyap
बंदर

बरेली,10 जून 2025: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पर किला थाना क्षेत्र में पाँच बंदर की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बंदरों को इतनी बेरहमी से पीटा की उनकी हाड़ियाँ तक तक टूट गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मची हुई है। पुलिस इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

मृत बंदरों का कराया गया पोस्टमार्टम

इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही किला थाना पुलिस और सीओ तुरंत मौके पर पहुँचे। साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की टीम भी घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने मृत बंदरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजा। बंदरों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। उनकी हालत देखकर ही साफ पता लग रहा था कि उन्हें बेरहमी से पीटकर मारा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि सभी बंदरों की मौत पीटने के कारण हुई है।

आरोपियों को तलाश रही पुलिस

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय इलाके के लोग भी बहुत हैरानी में है। उनका कहना है की उन्होंने चावल मंडी में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों की संख्या यहाँ बहुत ज्यादा है और वे अक्सर परेशान करते हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी उन्हें नुकसान नहीं पहुँचाया। उन्होंने बताया की पहली बार ऐसा हुआ है की जब एक साथ इतने बंदर मृत मिले हैं। फ़िल्हाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:  UP News: हनीमून मनाने गया यूपी का एक कपल अचानक हुआ लापता

 

You may also like