UP NEWS: यूपी के मेरठ के एक घर में हुए पांच धमाके, इलाके में फैला खौफ

by Manu
मेरठ धमाका

मेरठ, 03 जून 2025: Meerut News: मंगलवार को मेरठ के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाहिदियान में बुढ़ाना गेट चेक पोस्ट के सामने एक मकान में पांच जोरदार धमाकों ने पूरे इलाके को दहला दिया। धमाके इतने तेज थे कि मकान की छत और दीवारें उड़ गईं, और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। मलबे में बिखरी ईंटों और धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई।

ये मकान शादाब और शाहीन नामक दो भाइयों का है, जो ई-रिक्शा चलाने के साथ-साथ शादी समारोहों के लिए पटाखे बनाने का काम करते हैं। उनके मकान की छत पर सल्फर और पोटाश जैसे विस्फोटक पदार्थों का भंडारण था, और कुछ पटाखे सुखाए जा रहे थे। सुबह करीब 11:45 बजे इन विस्फोटक सामग्रियों में अचानक आग लगने से एक के बाद एक पांच धमाके हुए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। मकान मालिक शादाब और शाहीन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। मौके से विस्फोटक सामग्री और जले हुए पटाखों के नमूने बरामद किए गए हैं।

प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि धमाकों में गंधक (सल्फर) और पोटाश जैसी रासायनिक सामग्रियों का इस्तेमाल हुआ था, जो आमतौर पर देसी पटाखों में उपयोग होती हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी देखे: बीबी ने रची सांप से मौत की साजिश, मेरठ में फिर हुआ सौरभ जैसा हत्याकांड

You may also like