UP NEWS: बहराइच में मगरमच्छ ने 14 वर्षीय बालक को नदी में खींचा, तलाश जारी

by Manu
महिला

बहराइच, 28 अगस्त 2025: बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में कतर्नियाघाट वन रेंज के आम्बा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे, गांव के निवासी विनोद का 14 वर्षीय बेटा अनिल अपनी चाची राजकुमारी के साथ गेरुआ नदी के किनारे बने हल्दी के खेत में घास निकाल रहा था। अचानक एक मगरमच्छ ने खेत के किनारे से अनिल को अपने जबड़े में दबोचकर नदी में खींच लिया। चाची ने शोर मचाकर मदद मांगी, लेकिन मगरमच्छ अनिल को लेकर गहरे पानी में गायब हो गया।

चाची की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज मंजेश कुमार, एसआई अक्षेलाल यादव, दीवान आत्माराम और दीवान अमरजीत घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ कुछ देर तक अनिल की गर्दन दबाए नदी में तैरता दिखाई दिया, लेकिन फिर वह पानी में छिप गया। ग्रामीणों ने कतर्नियाघाट रेंज कार्यालय को भी सूचना दी।

अनिल के शव की तलाश में ग्रामीण और पुलिस जुटे हुए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और अनिल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी देखे: दिल्ली: 50 से ज्यादा टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर मगरमच्छों को खिलाने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार

You may also like