UP News: शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झाँसा देकर कंपनी CFO से ठगे लाखों रुपये

by Nishi_kashyap
झाँसा

नोएडा,10 जून 2025: यूपी के नोएडा में पुलिस ने एक बार फिर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शेयर बाजार में निवेश करने पर मुनाफा दिलाने का बड़ा झाँसा देकर एक कंपनी के CFO से 97 लाख रुपये की ठग्गी करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने एक महिला और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव ने जानकारी दी कि नोएडा के सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी में रहने वाले ‘रामागुंडम फर्टिलाइजर्स कंपनी’ के मुख्य वित्तीय अधिकारी योगेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि शेयर बाजार में उसकी बहुत दिलचस्पी थी जसके कारण वह इसी साल सात मार्च को व्हाट्सऐप पर एक निवेश ग्रुप में एड हुआ। उसने बताया की इसी माध्यम से वह ‘ग्रुप एडमिन’ प्रिया शर्मा के संपर्क में आया। जिसने मुनाफे का वादा कर उससे इतनी बड़ी रकम का निवेश करने के लिए कहा।

महिला ने पीड़ित को दिया मुनाफे का झाँसा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने पीड़ित से निवेश करने पर मुनाफा होने का झाँसा दिया था और उससे एक ऐप्लीकेशन इनस्टॉल करवाई थी उसमें उसने कुमार का रजिस्ट्रेशन करवाया। योगश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की महिला ने शुरू में कम राशि निवेश की और उसे लाभ हुआ। जिसके बाद उसने 15 मार्च से 30 मई तक करीब 74 लाख रुपये का निवेश किया। कुमार ने बताया की ऐप पर दिखने लगा की उसने एक करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। लेकिन जब उसने उस राशि को निकालने का प्रयास किया तो कर के रूप में उससे 22 लाख रुपये की राशि की माँग की गई।

मामले की जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि योगेश कुमार ने 22 लाख रुपये जमा कर दिए लेकिन फिर भी राशि नहीं निकली जिसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ की उसे ठगा गया है। उसने बताया कि बाद में आरोपियों ने उससे संपर्क तोड़ लिया और उसे ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ से बाहर कर दिया। फ़िल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े:  UP News: इंसानियत हुई शर्मसार, पॉँच बंदर की बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या

You may also like