उधमपुर, 16 दिसंबर 2025: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान अमजद पठान के रूप में हुई। वे पुंछ जिले के मेंढर के रहने वाले है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मजालता इलाके के सोहन गांव के पास जंगल में कम से कम तीन आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद सेना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने घेराबंदी की। तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने पोस्ट में लिखा कि सटीक इनपुट पर मुठभेड़ शुरू हुई। सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर ऑपरेशन चल रहा है। अंधेरे और मुश्किल इलाके की वजह से जंगल में सर्च में दिक्कत आ रही है। इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया। अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
ये भी देखे: Udhampur Encounter: उधमपुर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी