उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज

by Manu
Udaipur Files

चंडीगढ़, 08 अगस्त 2025: उदयपुर के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त 2025 को देशभर के 4,500 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। यह फिल्म 28 जून 2022 को उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में टेलर कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या की घटना को दर्शाती है।

क्या है पूरा मामला?

कन्हैया लाल को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उनकी दुकान में घुसकर धारदार हथियार से मार डाला था, जिसमें उन्होंने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा किया था, और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

फिल्म को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई संगठनों ने दावा किया कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय को बदनाम करती है और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकती है। इस वजह से दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की गई थी।

हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि फिल्म उनकी निष्पक्ष सुनवाई को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने 8 अगस्त को फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी, यह कहते हुए कि याचिकाकर्ता निष्पक्ष सुनवाई को प्रभावित होने का कोई ठोस आधार नहीं दे पाए।

ये भी देखे: Udaipur Files फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

You may also like