उबर पर 32.4 करेाड़ डालर का लगाया जुर्माना

by TheUnmuteHindi
उबर पर 32.4 करेाड़ डालर का लगाया जुर्माना

नई दिल्ली, 27 अगस्त : नीदरलैंड की डाटा सुरक्षा निगरानी संस्था ने उचित सुरक्षा के बिना यूरोपीय चालकों के व्यक्तिगत विवरण कथित तौर पर सांझा करने के लिए कैब सेवा प्रदाता उबर पर सोमवार को 32.4 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। उबर ने इस फैसले को अनुचित बताया और कहा कि वह इसके खिलाफ अपील करेगी। ‘डच डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी’ ने बताया कि दो साल से अधिक वक्त तक आंकड़ों को साझा करना यूरोपीय संघ के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

You may also like