पिंड सुधा माजरा हाईवे पर दो कारों की टक्कर, एक महिला की मौत, एक बुजुर्ग घायल

by Manu
यमुनानगर हादसा

रूपनगर, 24 अक्टूबर 2025: पंजाब के बलाचौर-रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिंड सुधा माजरा के पास दो कारों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक्टिवा सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

एसएसएफ टीम के इंचार्ज एएसआई कुलबीर सिंह ने बताया कि पिंड जब्बा के रहने वाले गुरविंदर कौर अपनी पत्नी हलविंदर राम और एक बुजुर्ग रिश्तेदार के साथ एक्टिवा पर सवार होकर बलाचौर की ओर जा रहे थे। साहिब ढाबे के थोड़ा आगे जैसे ही वे पहुंचे, रूपनगर साइड से तेज रफ्तार स्कॉडा कार ने एक्टिवा को जोरदार धक्का मार दिया। उसी दौरान पीछे से आ रही ग्रांज ब्लीनो कार ने उन्हें चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी भयावह थी कि एक्टिवा हाईवे की रेलिंग से जा टकराई, और स्कॉडा का एक साइड पूरी तरह चूर-चूर हो गया। एसएसएफ टीम ने गुरविंदर कौर को अपनी गाड़ी में लादकर बलाचौर सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, बुजुर्ग को NHAI की एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी देखे: कुल्लू-मनाली हाइवे पर औट टनल में बस-ट्रक की भयानक टक्कर, 6 यात्री घायल

You may also like