नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार

by TheUnmuteHindi
नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 24 अगस्त : कोलकाता में डाक्टर रेप व हत्या केस तथा महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के यौन शोषण को लेकर पूरे प्रदेश में भारी गुस्सा है। इसी बीच पालघर जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने युवती को घुमाने के बहाने हैवानियत को अंजाम दिया। पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मुंबई की रहने वाली है। वह अक्सर नालासोपारा में अपने एक दोस्त से मिलने आती थी। इस दौरान उसकी जान-पहचान सोनू नाम के एक आरोपी से हुई जो इलाके में एक स्टूडियो में काम करता था।

You may also like