दुबई की राजकुमारी ने डिवोर्स को लेकर किया हैरानीजनक काम

by TheUnmuteHindi
दुबई की राजकुमारी ने डिवोर्स को लेकर किया हैरानीजनक काम

नई दिल्ली, 11 सितंबर : डिवोर्स लेने के मामले में दुबई की राजकुमारी ने हैरानीजनक काम किया है। उन्होंने अपने डिवोर्स को लेकर एक परफ्यू भी लांच किया है। शेखा माहरा अल मकतूम ने लॉन्च के साथ विवाद खड़ा कर दिया, क्योंकि उनके ब्रांड माहरा एम1 के तहत जारी किया गया परफ्यूम का उनके हालिया तलाक से सीधा संदर्भ है। 30 वर्षीय राजकुमारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परफ्यूम का एक टीजर सांझा किया, जिसमें एक काली बोतल दिखाई गई, जिस पर डिवोर्स लिखा हुआ था।

You may also like