24
मुंबई, 16 सितम्बर : अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच आज शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 180.92 अंक चढक़र 83,071.86 पर पहुंच गया, जिस कारण शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढक़र 25,411.60 पर पहुंच गया। आगे चलकर एनएसई बेंचमार्क 89.2 अंक चढक़र 25,445.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर 1 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं एचयूएल के शेयर 2त्न तक टूट गए। क्षेत्रवार बात करें तो सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। इसमें 0.76त्न तक की गिरावट दर्ज की गई।