हरियाणा में BPL परिवारों को झटका, दोगुणा से भी अधिक हुआ सरसों तेल की कीमत

by Manu
सरसों तेल

चंडीगढ़, 02 जुलाई 2025: हरियाणा सरकार ने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को बड़ा झटका दिया है। राशन डिपो के जरिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत में ढाई गुना की बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले बीपीएल परिवारों को 2 लीटर सरसों का तेल 40 रुपये (20 रुपये प्रति लीटर) में मिलता था, लेकिन अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक द्वारा मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को जारी पत्र (क्रमांक: एफजी-1-119बी/2025/9836) के अनुसार, अब इन्हें 2 लीटर तेल के लिए 100 रुपये (50 रुपये प्रति लीटर) चुकाने होंगे।

इस पत्र में सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को निर्देश दिया गया है कि वे राशन डिपो धारकों से यह नई राशि वसूल करना सुनिश्चित करें। पत्र की प्रति सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी) को भी भेजी गई है। इस फैसले से हरियाणा के करीब 48 लाख बीपीएल परिवार प्रभावित होंगे, जो पहले रियायती दरों पर फॉर्टिफाइड सरसों का तेल प्राप्त करते थे।

यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब बाजार में सरसों के तेल की कीमतें पहले से ही ऊंची हैं। 2025 में सरसों के दाने की औसत मंडी कीमत 6,110.25 रुपये प्रति क्विंटल है, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5,650 रुपये से अधिक है। हालांकि, बीपीएल परिवारों के लिए सब्सिडी दर में यह बढ़ोतरी उनकी आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ सकती है।

ये भी देखे: Ambala News: बराड़ा में विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

You may also like