4
टांडा उड़मुड़, 07 जनवरी 2026: गत देर रात टांडा उड़मुड़ के श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गिल गांव के पास बब्बल पेट्रोल पंप पर दो लुटेरों ने धावा बोल दिया। लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर तैनात कारिंदे से मारपीट की और करीब 1.5 लाख रुपये नकदी लूट ली।
लूट के शिकार हुए कारिंदे युवराज सिंह ने पत्रकारों को बताया कि रात के समय वह पंप पर सो रहे थे। अचानक दो हथियारबंद लुटेरे अंदर आया। उन्होंने उनसे मारपीट की और कैश काउंटर से 1.5 लाख रुपये कैश लूट लिए।
पीड़ित ने तुरंत इस लूट की घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ये भी देखे: फरीदकोट में नकली पुलिस बनकर लूट, दो आरोपी दो घंटे में हुए गिरफ्तार