पटियाला : पुलिस डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल पटियाला का प्रथम उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है । बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । खेलों में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार राजवंत सिंह जी ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है । आज उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में राइफल शूटिंग , आर्चरी और क्रॉसबॉ ट्रायल्स का आयोजन किया । विद्यालय में शूटिंग रेंज का निर्माण पहले ही करवाया गया था । विद्यालय में निर्मित इस शूटिंग रेंज में बेस्ट शूटर अकैडमी के संस्थापक श्री परवेज़ जोशी जी के नेतृत्व में ये ट्रायल्स करवाए गए । श्री परवेज़ जोशी जी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के विजेता रहे हैं । वे भारत में पारंपरिक तीरंदाजी के संस्थापक हैं और पारंपरिक तीरंदाजी में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है । उन्होंने सात बार कराटे में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता ।
वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बेंचरेस्ट शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाले वे पहले भारतीय हैं परवेज़ जोशी
वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बेंचरेस्ट शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाले वे पहले भारतीय हैं । इसके साथ ही वे भारत में बेंचरेस्ट शूटिंग के संस्थापक भी हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने लारा दत्ता से बेस्ट शूटिंग कोच पुरस्कार प्राप्त किया । वे वर्ल्ड क्रॉसबो शूटिंग एसोसिएशन के पहले भारतीय जज हैं । उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें भारतीय रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उनके नेतृत्व में करवाए गए ट्रायल्स में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । विद्यार्थियों को इन खेलों के बारे में जानकारी देने के लिए इन खेलों के कोच विद्यालय में आए और उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा भविष्य में इनसे होने वाले लाभों के बारे में मार्गदर्शन किया ।
खेलों के द्वारा तनाव को दूर कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता बढ़ती है : नेहा अग्रवाल
डी. एस. पी. हैडक्वार्टर , पटियाला सुश्री नेहा अग्रवाल जी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं । उन्होंने कहा कि इन खेलों के द्वारा तनाव को दूर कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता बढ़ती है । अत: सभी को खेलों में अवश्य भाग लेना चाहिए । प्रधानाचार्य सरदार राजवंत सिंह जी ने श्री परवेज़ जोशी जी तथा उनकी टीम का हार्दिक धन्यवाद किया । उन्होंने विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर इस तरह के खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वे भविष्य में विद्यालय तथा देश का नाम रोशन कर सकें ।