नई दिल्ली,16 जुलाई, 2025: घर खरीदने या लोन लेने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बतादें की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल दिसंबर में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की ओर कटौती कर सकता है। HSBC ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के अंत तक रेपो रेट 5.25% तक आ सकती है।
महँगाई में गिरावट बना कारण
जून 2025 में खुदरा महँगाई (CPI) की दर 2.1% रही, जो मई में 2.8% थी। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट इसका बड़ा कारण रहा। HSBC का अनुमान है कि 2025 की दूसरी तिमाही में औसत मुद्रास्फीति 2.7% रहेगी, जो RBI के अनुमान (2.9%) से कम है।
MPC की बैठकें और अनुमान
HSBC के अनुसार, अगस्त और अक्टूबर की MPC बैठकों में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा, है। हालाँकि दिसंबर में आखिरी कटौती की उम्मीद है।
RBI गवर्नर का बयान
RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कम होती मँहगाई और विकास दर में नरमी दोनों ही रेपो रेट में संभावित कटौती के आधार हो सकते हैं।
अब तक की कटौतियाँ
फरवरी और अप्रैल 2025 में RBI ने रेपो रेट में कुल 0.50% की कटौती की थी
जून 2025 में एक और 0.50% कटौती के बाद रेपो रेट अब 5.50% पर आ गई है
यह भी पढ़े: Warning label: इन स्नैक्स पर नहीं लगेगा कोई चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी