पंजाब पंचायत चुनाव: 14 दिसंबर को पूरे राज्य में ड्राई डे, शराब बिक्री पर पूरी पाबंदी

by Manu
ड्राई-डे

चंडीगढ़, 11 दिसंबर 2025: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर आबकारी आयुक्त जतिंदर जोरवाल ने बड़ा फैसला लिया है। 14 दिसंबर रात 12 बजे से 15 दिसंबर सुबह 10 बजे तक पूरे राज्य में ड्राई डे घोषित किया गया है।

इस दौरान देशी और विदेशी शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। कोई भी ठेका या दुकान शराब नहीं बेच सकेगा। आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

पंजाब पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से चुनाव ड्यूटी पर तैनात है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। राज्य भर में 44,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।

चुनाव 14 दिसंबर को होंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मतगणना 17 दिसंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

ये भी देखे: Punjab News: पंजाब में 3 दिन रहेगा ड्राई-डे, जारी हुए कई सख्त आदेश

You may also like