पंजाब सरकार ने AMRUT 2.0 प्रोजेक्ट के तहत बठिंडा में 26 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति प्रोजेक्ट का शिलान्यास

by Manu
AMRUT 2.0

बठिंडा, 17 दिसंबर 2025: बठिंडा शहर के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। मान सरकार ने AMRUT 2.0 योजना के तहत 26 करोड़ रुपये के जल आपूर्ति प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने अमरपुरा बस्ती में नींव पत्थर रखा। यह प्रोजेक्ट शहर के कई इलाकों में सालों से चली आ रही पानी की कमी और गुणवत्ता की समस्या को हमेशा के लिए हल करेगा।

मेयर मेहता ने बताया कि प्रोजेक्ट में दो नई पानी की टंकियां बनेंगी। एक अमरपुरा बस्ती में और दूसरी मॉडल टाउन फेज 4-5 में। हर टंकी की क्षमता 2 लाख गैलन होगी। साथ ही 63,000 मीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे करीब 8,600 घरों को नए कनेक्शन मिलेंगे। सीधे तौर पर 35,000 लोगों को फायदा पहुंचेगा।

मेयर ने कहा कि कई इलाकों में लोगों को पानी उधार लेना पड़ता था। अब यह समस्या खत्म हो जाएगी। प्रोजेक्ट में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा। पानी का कुशल वितरण और संरक्षण पर जोर रहेगा। यह सुविधा आने वाली पीढ़ियों के लिए भी टिकाऊ होगी।

मेयर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मान सरकार हर घर तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रोजेक्ट बठिंडा को जल सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

ये भी देखे: पंजाब सरकार ने अनाथ और आश्रित बच्चों के लिए 242 करोड़ रुपये किए जारी, कुल 410 करोड़ का बजट

You may also like