चंडीगढ़, 16 जनवरी 2026: पंजाब में पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) को लेकर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर चल रही अटकलों और अफवाहों पर राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) पंजाब ने विराम लगा दिया है।
SCERT ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि PSTET परीक्षा निर्धारित तिथि 15 मार्च 2026 (रविवार) को ही आयोजित की जाएगी। किसी भी प्रकार की तिथि में बदलाव या स्थगन की कोई योजना नहीं है।
शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भ्रामक खबरों, फर्जी नोटिस या अनौपचारिक सूचनाओं पर ध्यान न दें। परीक्षा से संबंधित कोई भी अपडेट, एडमिट कार्ड, सिलेबस, परीक्षा केंद्र या अन्य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट और विभाग द्वारा जारी नोटिस के माध्यम से ही मान्य होगी।
ये भी देखे: PSTET Result Download: पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट परिणाम घोषित