परेश रावल ने Hera Pheri 3 में की वापसी, पहले फिल्म ना करने का किया था ऐलान

by Manu
परेश रावल हेरा फेरी 3

मुंबई, 30 जून 2025: हेरा फेरी 3 एक बार फिर सुर्खियों में है! कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे और उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया था। लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है—परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में वापसी कर ली है और उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आखिर क्या वजह थी कि उन्होंने दोबारा इस फिल्म में काम करने का फैसला किया।

परेश रावल ने खुलकर बात करते हुए कहा, “कोई विवाद नहीं है। जब लोग किसी चीज को इतना प्यार करते हैं, तो हमें और सावधानी बरतनी पड़ती है। हमारी ऑडियंस के प्रति जिम्मेदारी है। वे हमें इतना प्यार देते हैं, इसे हल्के में नहीं ले सकते। हमें मेहनत करनी होगी। मेरी राय थी कि सभी साथ आएं, मेहनत करें और कुछ अच्छा बनाएं। अब सारी चीजें सुलझ गई हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “फिल्म तो पहले भी बनने वाली थी। बस हमें कुछ चीजें ठीक करने की जरूरत थी। आखिरकार, चाहे प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील, हम सब कई सालों से दोस्त हैं।”

बता दें, जब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से किनारा किया था, तब उनका एक इंटरव्यू खूब वायरल हुआ था। उसमें उन्होंने कहा था कि बाबू भैया का किरदार उनके लिए गले की फांस बन गया था। लेकिन अब उनकी वापसी से फैंस में उत्साह है, और सभी इस कॉमेडी फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

ये भी देखे: परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर सुनील शेट्टी का आया बयान, देखें क्या कहा

You may also like