नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2025: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एथेनॉल ब्लेंडिंग और ईंधन नीति पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। दोनों मंत्रियों ने बताया कि एथेनॉल मिश्रित फ्यूल पर्यावरण संरक्षण के साथ किसानों की आय बढ़ाने और आम आदमी की जेब बचाने का बड़ा माध्यम बन रहा है।
लोगों के मन में E20 पेट्रोल (20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित) को लेकर डर रहता है कि पुरानी गाड़ियों का इंजन खराब हो जाएगा। इस पर गडकरी ने सदन में भरोसा दिलाया कि सरकार ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से पुरानी गाड़ियों पर व्यापक टेस्टिंग कराई है।
गडकरी ने कहा कि ARAI ने विभिन्न मॉडलों की गाड़ियों पर 1 लाख किलोमीटर तक टेस्टिंग की। इसमें कोई इंजन फेल नहीं हुआ। गाड़ी की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा। स्टार्टिंग, एक्सीलरेशन या चलाने में कोई समस्या नहीं आई।
मंत्री ने बताया कि E20 फ्यूल लागू होने के बाद पूरे देश से कोई शिकायत नहीं मिली। सिर्फ गुजरात से एक मामला आया था लेकिन जांच में पता चला कि समस्या फ्यूल की वजह से नहीं थी।
ये भी देखे: FASTag का सालाना पास लीजिए और एक साल तक टोल का नो टेंशन, नितिन गडकरी का ऐलान